सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (3 फरवरी) को भी शुरुआती कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 35% की गिरावट दर्ज की गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी के शेयरों में यह कमजोरी एसएंडपी डाउ जोंस के यह कहने के बाद आई कि उसके स्थिरता सूचकांक से अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 7 फरवरी से हटा दिए जाएंगे। मीडिया की माने तो, पिछले सात कारोबारी सेशन में अदाणी समूह का मार्केट कैप करीबन 9 लाख करोड़ कम हो गया है। 24 जनवरी 2023 को अदाणी समूह का कुल मार्केट कैप 19.2 लाख करोड़ था तो 3 फरवरी के कारोबारी सेशन के बाद महज 10 लाख करोड़ रह गया।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, हिंडनबर्ग के खुलासे के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में शुरू हुआ गिरावट का सिलसिला पूरे सप्ताह भर जारी रहा है। इस दौरान अडानी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई है। निवेशक हालात सुधरने का इंतजार कर रहे हैं। आखिर अडानी ग्रुप के शेयर कब वापसी करेंगे? हर रोज टूटते शेयरों की वजह से अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगातार कम हो रहा है। इस वजह से पिछले सात कारोबारी सत्रों में अडानी ग्रुप को करीबन 9 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप गंवाना पड़ा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें