अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन की 5वीं बैठक आज नई दिल्‍ली में भारत की अध्‍यक्षता में शुरू होगी

0
42

अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन-आईएसए की 5वीं बैठक आज नई दिल्‍ली में भारत की अध्‍यक्षता में शुरू होगी। 109 देशों के प्रतिभागी चार दिन की बैठक में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कार्बन रहित अर्थव्‍यवस्‍था से संबंधित अपने अनुभव साझा करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह बैठक अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन-आईएसए की सर्वोच्‍च निर्णायक समिति है जो आईएसए की संरचना समझौते के कार्यान्‍वयन से संबंधित निर्णय लेती है। यह मंत्रिस्‍तरीय बैठक आईएसए के मुख्‍यालय में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।

आईएसए के महानिदेशक अजय माथुर ने आकाशवाणी के साथ बातचीत में वैश्विक बैठक की प्राथमिकताओं और विशेष ध्‍यान देने के मुद्दों की जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि बैठक में विशेष रूप से ध्‍यान देने के मुद्दों में से एक है, उन देशों में सौर क्षेत्र के निवेश में तेजी लाना, जहां वर्तमान में पर्याप्‍त निवेश नहीं हो रहा। उन्‍होंने यह भी कहा कि बैठक में भुगतान गारंटी व्‍यवस्‍था के माध्‍यम से सौर परियोजनाओं के लिए जोखिम में कमी लाने की सुगमता विकसित करने पर भी चर्चा की जाएगी।

News & Image Source :  newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here