शेयर बाजार की चाल आज बेहद सुस्त बनी हुई है, हालांकि बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई पर बाजार में तुरंत ही भारी बिकवाली आ गई। मीडिया सूत्रों से सामने आई खबर के अनुसार, सेंसेक्स और निफ्टी के इंडेक्स आज लाल निशान में ही खुले हैं। आज एशियाई बाजारों से मिलाजुले संकेत सामने आ रहे हैं पर रूस के बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही थी। कल गणतंत्र दिवस के मौके पर घरेलू शेयर बाजार बंद थे पर आज बाजार में ट्रेड के लिए संकेत बेहद खराब नजर आ रहे हैं। अडानी ग्रुप के शेयरों की गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार टूट रहे हैं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, घरेलू शेयर बाजार आज, शुक्रवार को खुलते ही धराशायी हो गया। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स लगभग 647.78 अंकों तक टूट गया। फिलहाल यह 58,557.28 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 148 अंक टूट कर 17743.95 अंकों पर पहुंच गया है। बाजार में प ग्रुप के शेयरों में भारती गिरावट नजर आ रही है। मीडिया की जानकारी के आधार पर, अदाणी ग्रुप के शेयर 16 प्रतिशत तक लुढ़क गए हैं। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स के शेयरों में छह प्रतिशत की तेजी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें