अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद में बुधवार को शाम की नमाज़ के दौरान हुए बम विस्फोट में मुख्य मौलवी सहित लगभग 20 लोगों की मौत हो गयी और 40 से ज्यादा के घायल होने की खबर है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को एक मस्जिद में हुए बम विस्फोट में करीबन 20 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है विस्फोट में एक प्रमुख मौलवी की भी मौत हुई है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल धमाके को लेकर किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।