अफगानिस्तान में भूकम्प से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भारत से राहत सामग्री की पहली खेप काबुल पहुंच गयी है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि राहत सामग्री की अगली खेप भी जल्दी ही भेजी जाएगी । इस बीच, भारत का एक तकनीकी दल कल काबुल पहुंच गया। इस दल को अफगानिस्तान में मानवीय सहायता प्रभावी रूप से पहुंचाने के लिए सभी पक्षकारों के साथ निकट तालमेल करने के प्रयासों के तहत भारतीय दूतावास में तैनात किया गया है । विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भारत का एक अन्य दल भी अफगानिस्तान को भारत की मानवीय सहायता पहुंचाने की निगरानी के लिए काबुल गया था। इस दल ने तालिबान के वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात की थी। इस दौरान सुरक्षा स्थिति का भी जायजा लिया गया था। मंत्रालय ने कहा है कि भारत का अफगानिस्तान के साथ सम्पर्क और अफगानिस्तान की जनता के लिए मानवीय सहायता सहित विकास भागीदारी आगे भी जारी रहेगी।
courtesy newsonair