जब से अफगानिस्तान की सत्ता तालिबान के हाथों में आई है, तब से महिलाओं का जीना बडा मुश्किल हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आए दिन तालिबान नए-नए बैन लगाता रहता है और महिलाओं के लिए तुगलकी फरमान जारी करता रहता है। मीडिया के अनुसार, मंगलवार को तालिबान ने यूनिवर्सिटी में लड़कियों की पढ़ाई पर बैन लगा दिया है। दरअसल, तालिबान ने मंगलवार को एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें ये कहा गया है कि यूनिवर्सिटीज में लड़कियों की पढ़ाई बंद कर दी गई है। ये फैसला तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है। मीडिया के अनुसार, अफगानिस्तान में प्राइवेट और सरकारी विश्वविद्यालय में महिलाओं के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से और आगामी सूचना आने तक बैन लगा दिया गया है। तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, उच्च शिक्षा मंत्रालय ने एक पत्र में अगली घोषणा तक अफगानिस्तान में छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दे दिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें