अफ्रीकी देश मलावी इन दिनों गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। मीडिया की माने तो, यहां तूफान फ्रेडी के कारण भयंकर तबाही हुई है। हालात इतने खराब हैं कि बाढ़-बारिश के कारण अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों का आंकड़ा समय के साथ-साथ बढ़ता ही जा रहा है। लोगों को जरूरत के सामान जुटाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 2 करोड़ की आबादी वाले देश मलावी ने बहुत बुरे तरीके से मौसम की मार झेली है। इस देश में फ्रेडी तूफान ने कहर ढाया है। इस कारण यहां 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। फ्रेडी तूफान इतना खतरनाक था। कि मोजाम्बिक में कई इमारत इसकी चपेट में आ गए और ढह गए। साथ ही कई स्थानों पर भूस्खलन भी देखने को मिले हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें