मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सख्त कदम उटाते हुए बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के खिलाफ कड़ा फैसला सुनाया है। ईसीबी ने शाकिब को अपने यहां गेंदबाजी करने से बैन कर दिया है। ईसीबी ने शाकिब को अपने हर टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने से रोक दिया है जिसका कारण इस बाएं हाथ के स्पिनर का गेंदबाजी एक्शन है। ईसीबी ने ये फैसला लफबराह यूनिवर्सिटी में की गई एक स्वतंत्र जांच के बाद लिया है जिसमें शाकिब के एक्शन को गलत माना गया है। इसी साल सितंबर में सरे के लिए खेलने वाले शाकिब की सोमरसेट के खिलाफ मैच में गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी। मैदानी अंपायर स्टीव ओ शॉगनेसी और डेविड मिलिंस ने ये शिकायत की थी। इस मैच में शाकिब ने नौ विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद शाकिब के गेंदबाजी एक्शन की जांच हुई जिसमें उनका एक्शन नियमों के मुताबिक नहीं पाया गया और इसी कारण ईसीबी ने उन पर बैन लगा दिया है। ईसीबी के मुताबिक, उनकी कोहनी 15 डिग्री की तय सीमा से ज्यादा मुड़ती है और इसलिए उनका गेंदबाजी एक्शन गलत है। उनका बैन 10 दिसंबर 2024 से शुरू होगा। इसके बाद ईसीबी के नियमों के तहत शाकिब के गेंदबाजी एक्शन पर नजर रखी जाएगी। जब तक वह अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार कर दोबारा जांच में पास नहीं हो जाते तब तक वह ईसीबी के किसी भी टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं कर सकते।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाकिब का बैन वैसे तो ईसीबी तक सीमित है, लेकिन आईसीसी के 11.3 नियम के मुताबिक ये बैन ईसीबी के बाहर भी जा सकता है और शाकिब के इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा अन्य बोर्ड के साथ खेलने में परेशानी खड़ी कर सकता है। गेंदबाजी दोबारा शुरू करने के लिए शाकिब को दोबारा जांच करवानी होगी और ईसीबी से क्लियरेंस लेना होगा वैसे भी शाकिब भारत दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से नदारद हैं। वह अपने देश नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि वहां उन्हें अपनी जान का खतरा है जो बांग्लादेश में हुए तख्त पलट के बाद उन पर गहराया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें