राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को रविवार को हिरासत में ले लिया गया था और उनका धरना खत्म कराया गया था। सोमवार रात तक सभी पहलवानों को रिहा कर दिया गया। अब रिहा होने के बाद पहलवान अपने अगले दंगल की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया की ताने तो, बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने ऐलान किया है कि वे अपने सारे मेडल हरिद्वार में गंगा जी में बहाएंगे। पहलवान बजरंग पुनिया ने ट्वीट किया कि मंगलवार शाम को लग-भग 6 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होंगे और गंगा जी में मेडल प्रवाहित करेंगे। इसी के साथ पहलवान ने कहा कि मेडल उनकी जान हैं और इसके बिना जीना भी उनके लिए मुश्किल हैं इसलिए वे इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने का ऐलान किया है। रेसलर विनेश फोगाट ने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आज शाम करीबन 6 बजे सभी खिलाड़ी हरिद्वार के लिए रवाना होंगे और गंगा जी में मेडल प्रवाहित करेंगे। विनेश फोगाट ने ये ऐलान पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के एक्शन के दो दिन बाद किया है। मीडिया सूत्रों की माने तो, विनेश फोगाट ने ट्विटर पर एक पत्र शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, हम इन मेडल को गंगा में बहाने जा रहे हैं। फोगाट ने मेडल प्रवाहित करने के बाद आमरण अनशन का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा, इन मेडल के गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे। फोगाट ने कहा, इंडिया गेट हमारे उन शहीदों की जगह है जिन्होंने देश के लिए अपनी देह त्याग दी। हम उनके जितने पवित्र तो नहीं हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते वक्त हमारी भावना भी उन सैनिकों जैसी ही थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें