मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस समारोहों के पास ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। कल रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा इसके लिए एक पोर्टल ‘aamantran.mod.gov.in’ की शुरुआत की गई। गणमान्य लोगों और उनके अतिथियों के लिए इस पोर्टल का उपयोग कर ई-पास जारी किए जाएंगे तथा इस पोर्टल से देश भर के लोग ई-टिकट खरीद सकेंगे। सरकार तथा आम जनता के बीच इस पोर्टल के माध्यम से दूरी कम होगी।
अजय भट्ट ने कहा कि यह पोर्टल ‘डिजिटल इंडिया’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक नागरिक के जीवन को सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ से जनता को सरकार के करीब लाना संभव हुआ है।
Courtesy & Image source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें