भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल के मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी पर और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के यहाँ हुई ईडी की रेड लेकर कहा है कि, अब बात करने का समय चला गया है, सब कुछ सामने आएगा और बहुत लोगों को अंदर जाना पड़ेगा। दिलीप घोष ने कहा है कि, चाय की दुकान पर पूछिए कौन सी बिल्डिंग किसकी है, किसको पैसे देकर नौकरी मिली है, ये आम लोग जानते हैं सिर्फ TMC नहीं जानती। ज्ञात हो कि, राज्य के मंत्री की करीबी अर्पिता मुखर्जी के यहाँ ईडी रेड के दौरान करीबन 20 करोड रूपये नकद जब्त हुए थे। विदित हो कि, अर्पिता मुखर्जी SSC घोटाले मामले में एक दिन के लिए ईडी की हिरासत में हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान ED ने पश्चिम बंगाल के मंत्री और राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की 14 दिनों की हिरासत की मांग की।
Image Source : ANI_HindiNews