मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव बिहार पहुंच गए है, यहां श्री कृष्ण चेतना विचार मंच द्वारा आयोजित ‘अभिनंदन समारोह’ में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम ने कहा- आध्यात्मिक एवं प्राचीन नगरी पटना में कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के आत्मीय स्वागत के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, आपके स्नेह से मन भावविभोर हो गया है।
मीडिया की माने तो, श्री कृष्ण चेतना विचार मंच द्वारा आयोजित ‘अभिनंदन समारोह’ में सीएम डॉ. मोहन यादव ने बिहार के लोगों को मध्यप्रदेश में व्यवसाय करने के लिए न्यौता दिया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, एमपी में व्यवसाय करिए, आप एमपी आइए बसना होतो हमेशा बसने के लिए आएं।
बता दें कि इस दौरान वह बिहार भाजपा कार्यालय में वर्तमान और पूर्व सांसदों व विधायकों के अलावा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वह बुद्ध मार्ग स्थित इस्कान मंदिर में पूजन एवं दर्शन करके शाम को भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें