अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। ‘शैतान’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म के नए गाने से जुड़ी जानकारी साझा की है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘शैतान’ के गाने का नाम ‘ऐसा मैं शैतान’ होगा, जो 29 फरवरी को जारी किया जाएगा। वहीं गाने का टीजर 28 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।
मीडिया की माने तो, जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर और पहले गाने से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘अब रहेगा खौफ सिर्फ ‘शैतान’ का। ‘ऐसा मैं शैतान’ 29 फरवरी को पैनोरमा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो रहा है।’ इस फिल्म में दक्षिण भारतीय सिनेमा का जानी-मानी अभिनेत्री ज्योतिका भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशन की कमान विकास बहल ने संभाली है।
Ab rahega khauf sirf #Shaitaan ka 👹#AisaMainShaitaan releasing on 29th February #PanoramaMusic YouTube Channel.
Taking over cinemas on 8th March 2024.@ajaydevgn @ActorMadhavan #Jyotika @imjankibodiwala #JyotiDeshpande @KumarMangat @AbhishekPathakk #VikasBahl #JioStudios… pic.twitter.com/AYCuTKPKBj
— Jio Studios (@jiostudios) February 27, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें