बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने आज वाराणसी में सकंट मोचन मंदिर के दर्शन किए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अनुपम खेर मंगलवार को संकट मोचन मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने विधि-विधान से हनुमान जी का दर्शन पूजन किया। इस दौरान संकट मोचन हनुमान मंदिर में चल रहे श्री रामचरितमानस नवाह्न पाठ में भी शामिल हुए।
मीडिया की माने तो, अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में अनुपम बजरंग बली की जय-जयकार लगाते दिखाई दिए। इसके साथ अनुपम खेर ने वाराणसी में हुए खूबसूरत बदलावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। बता दें कि, इन दिनों अनुपम खेर को नीरज पांडे की सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ में देखा जा रहा है, जो डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है। अभिनेता कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का भी हिस्सा हैं, जो अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
आज वाराणसी के हनुमान जी के संकट मोचन मंदिर में प्रार्थना की। आप सब के लिये भी। बहुत शांति और शक्ति मिली।वाराणसी का लुभावना और खूबसूरत बदलाव अदभुत है। जय बजरंग बली। 🙏🌺😍🕉️ @narendramodi pic.twitter.com/Ytk8LoFHBG
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 19, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



