इस वक्त हर कोई देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है और अपने-अपने अंदाज में गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है।बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अनूठी पहल की है। जानकारी के अनुसार, उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। बिग बी ने इसका एक वीडियो भी साझा किया है, जो आपका दिल छू लेगा। इसके साथ उन्होंने गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
मीडिया की माने तो, अमिताभ ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें दिव्यांग बच्चों के साथ राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ पर प्रस्तुति करते हुए देखा जा सकता है। सामने आए वीडियो में सभी बच्चे सांकेतिक भाषा (साइन लैंग्वेज) में राष्ट्रगान गा रहे हैं। बिग बी ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। सोशल मीडिया पर हर कोई इस खास पहल के लिए अभिताभ की जमकर तारीफ कर रहा है।
T 4901 – गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ 🇮🇳🚩 pic.twitter.com/Ju9jP2RRxX
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 26, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें