अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फाइटर ने रिलीज से ही सिनेमाघरों की कुर्सियों पर कब्जा कर लिया है। 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों के अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। वहीं, चार दिनों में ही फाइटर ने थिएटर में पहुंच रहे सभी दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया। फाइटर मेकर्स की उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने चार दिनों में अच्छी कमाई कर ली है। 250 करोड़ी फिल्म ने तीन दिनों में 89.50 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, अब दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई फिर से ऊंचाइयों पर पहुंची और कमाई 300 करोड़ के पार चली गई।
मिल जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ आनंद की निर्मित ‘फाइटर’ ने 11 दिनों के अंदर दुनियाभर में ताबड़तोड़ बिजनेस कर लिया है। ‘फाइटर’ का वर्ल्डवाइड बिजनेस 300 करोड़ के पार चला गया है। चंद दिनों में फिल्म ने ओवरसीज में भी कब्जा जमाया है। इसके मुताबिक, फिल्म ने दूसरे रविवार तक दुनियाभर में 302 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। भारत में कमाई 270 के ऊपर पहुंच गई है। बात करें ओवरसीज की तो फिल्म ने भारत से इतर बाकी देशों में 85 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।
बता दें कि, फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा जैसे सितारें भी हैं। तमाम कलाकारों की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।ऋषभ साहनी ने ‘फाइटर’ में विलेन का किरदार निभाया है। उन्होंने अपने खूंखार अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है।इस फिल्म के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें