अभिनेता ऋतुराज सिंह ने 59 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा

0
68

छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता ऋतुराज सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे। अभिनेता ऋतुराज सिंह ने 59 साल की उम्र में हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। मीडिया की माने तो, ऋतुराज का निधन दिल का दौरा पड़ने से वजह से हुआ है। अभिनेता की मौत की खबर की पुष्टि उनके दोस्त अमित बहल ने की है। ऋतुराज को आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में देखा गया था। ऋतुराज सिंह इन दिनों टीवी के लोकप्रिय शो अनुपमा में नजर आ रहे थे। अभिनेता की अचानक निधन की खबर सुनकर टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

बता दें कि 90 के दशक में एक्टर ने रियलिटी गेम शो ‘तोल मोल के बोल’ को होस्ट किया था। उन्होंने शाहरुख खान के साथ उनकी मशहूर फिल्मों ‘डर’ और ‘बाजीगर’ में भी काम किया है। 1993 में जी चैनल पर प्रसारित शो ‘बनेगी अपनी बात’ में किरदार निभाकर उन्होंने काफी नाम कमाया था। इसके अलावा एक्टर ‘तोल मोल के बोल’ को होस्ट कर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ऋतुराज सिंह ने टीवी पर कई सीरियल्स, ढेरों फ़िल्मों और ओटीटी शोज में काम‌ किया था.1993 में जी टीवी पर प्रसारित हुआ उनका टीवी शो ‘बनेगी अपनी बात’ भी काफी लोकप्रिय हुआ था। उन्होंने ‘हिटलर दीदी’, ‘ज्योति’, ‘शपथ’, ‘अदालत’, ‘आहट’, ‘दीया और बाती’, वॉरियर हाई’, ‘लाडो 2’ जैसे सीरियल्स में ‌भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here