अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मैं अटल हूं’ के लिए चर्चा में है। फैन्स इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। आज उनका इंतजार खत्म हो गया है, फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसमें उनकी उम्दा अकादारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है। जिसे भी दर्शको का काफी प्यार मिला था। फिल्म में भाजपा का गठन, 13 दिन में अटल की सरकार गिरना, पोखरण परमाणु परीक्षण जैसी प्रमुख राजनीतिक घटनाओं को दिखाया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मैं अटल हूं’ का निर्देशन रवि जाधव ने किया है। फिल्म की कहानी उन्होंने ऋषि विरमानी के साथ मिलकर लिखी है। विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली इस फिल्म के निर्माता है। फिल्म ‘मैं अटल हूं’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में पीयूष मिश्रा और दया शंकर पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें