अभिनेता बॉबी देओल साल 2023 में आई अपनी फिल्म ‘एनिमल’ की सफलता के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। अब अभिनेता जल्द ही दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं, जिसका प्रशंसकों को भी इंतजार है। शिवा द्वारा निर्देशित सूर्या की आगामी फिल्म ‘कंगुवा’ 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वहीं आज बॉबी का उनके 55वें जन्मदिन के मौके पर आगामी तमिल पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘कंगुवा’ से पहला लुक जारी किया गया है। इसके साथ ही अभिनेता ने साउथ में अपनी शुरुआत को लेकर भी बात की है।
मीडिया की माने तो, बॉबी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर पहली झलक साझा की। उन्होंने लिखा कि, निर्दयी, ताकतवर, अविस्मरणीय। पोस्टर में बॉबी लंबे बालों और सिर पर लगे सिंग में काफी खूंखार लग रहे हैं। साथ ही अभिनेता के सीने पर हड्डियां लटकी हैं, जिन पर खून लगा है और आसपास कई सारी औरतें भी खड़ी हुई हैं। इसके अलावा अभिनेता की एक आंख भी खराब दिखाई गई है। साथ ही निर्माताओं ने बताया कि अभिनेता के किरदार का नाम उधीरन है। ‘कंगुवा’ में सूर्या मुख्य भूमिका में नजर आएंगे तो इसके निर्देशन की कमान शिवा ने संभाली हैं। इस फिल्म के साथ बॉबी ही नहीं दिशा पाटनी भी तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म में जगपति बाबू, रेडिन किंग्सले, केएस रविकुमार और योगी बाबू जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में सूर्या अलग-अलग 6 भूमिका में दिखाई देंगे, वहीं अभी इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
Ruthless. Powerful. Unforgettable🗡️#Udhiran, #BobbyDeol ✨ #Kanguva 🦅 #HBDBobbyDeol @thedeol@Suriya_offl @DishPatani @directorsiva @ThisIsDSP @GnanavelrajaKe @StudioGreen2 @UV_Creations @KvnProductions @PenMovies @NehaGnanavel @saregamasouth pic.twitter.com/rCm54y19n9
— Bobby Deol (@thedeol) January 27, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें