मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार हैं। वेब सीरीज हो या फिर बॉलीवुड फिल्में उनके अभिनय को देखने के बाद दर्शक एक्टर की सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। मीडिया की माने तो, 8 दिसंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जोरम’ का दिल छू लेने वाला ट्रेलर दर्शकों को मनोज बाजपेयी के पहले कभी न देखे गए अवतार से परिचित कराता है। फिल्म ‘जोरम’ का निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं फिल्म ‘जोरम’ आज प्राइम विडियो पर रिलीज हो गई है। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि, आपकी पसंदीदा सर्वाइवल थ्रिलर अब अमेज़न प्राइम पर आ गई है! तो आप किस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं? #जोराम पर देखें @प्राइमवीडियोआईएन ‘जोरम’ की कहानी एक पिता की है, जो बंदूक का पीछा छोड़ अपनी और अपनी बच्ची की जान बचाने की कोशिश में जुटा हुआ है। ऐसे में वह अपने अतीत और वर्तमान के बीच फस गया है, जिससे निकलना उसके लिए आसान नहीं है। हालांकि, वह हर तरीका अपनाकर इससे बाहर निकलना चाहता है। इस फिल्म में मनोज के साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, तनिष्ठा चटर्जी और राजश्री देशपांडे भी नजर आएंगे।
Your favourite survival thriller has now arrived on Amazon Prime!
So what are you waiting for? Watch #Joram on @PrimeVideoIN
🔗 – https://t.co/2JxJv9L0bJ@ZeeStudios_ @Mdzeeshanayyub @nakdindianfakir @Makhijafilm @nowitsabhi #SmitaTambe @TannishthaC #MeghaMathur #NimmyRaphel… pic.twitter.com/VXeNjZFdGz
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) February 2, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें