2021 में ZEE5 पर रिलीज हुई मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘साइलेंस’ को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। इसमें प्राची देसाई, अर्जुन माथुर और बरखा सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।दर्शक पिछले लंबे वक्त से ‘साइलेंस’ के दूसरे भाग का इंतजार कर रहे थे, जो जल्द खत्म होने वाला है। मीडिया की माने तो, वहीं अब निर्माताओं ने ‘साइलेंस 2’ का पहला वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने बताया कि फिल्म जल्द ZEE5 पर दस्तक देने वाली है।
जानकारी के अनुसार, ‘साइलेंस 2’ का निर्देशन अबन भरूचा देवहंस कर रहे हैं। इसके पहले भाग का निर्देशन भी इन्होंने ही किया था। शारिक पटेल इस फिल्म के निर्माता हैं। बता दें, मनोज इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भैया जी’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।मनोज ने ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ की टीम के साथ एक बार फिर से ‘भैया जी’ के लिए हाथ मिलाया है।
3 years of ACP Avinash decoding murders & silencing criminals! 🤫
Watch #Silence1 only on #ZEE5#Silence2 coming soon!
@BajpayeeManoj @ItsPrachiDesai @sahilwalavaid @Vaquar_Shaikh @ZeeStudios_ @ZEE5India @shariqpatel #AbaanDeohans #KiranDeohans @zee5global @manish_kalra_… pic.twitter.com/EC1aYuCRYN— Zee Studios (@ZeeStudios_) March 26, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें