मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रजनीकांत की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘कुली’ को लेकर एक साल से बज बना हुआ है। मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी एक छोटी सी डिटेल को भी बाहर नहीं आने दिया था और फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर केवल अनुमान लगाया जा रहा था कि ये किस विषय पर बनी हुई है। हालांकि, अब वह इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि फाइनली मेकर्स ने सुपरस्टार रजनीकांत की मास फिल्म ‘कुली’ का ट्रेलर दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर को आए अभी एक घंटा भी नहीं हुआ है, लेकिन धड़ाधड़ इसके व्यूज बढ़ते जा रहे हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रजनीकांत की फिल्मों का क्रेज ऑडियंस में इसलिए ही होता है, क्योंकि वह मास लेवल की होती हैं। कुली भी ऐसी ही है, जिसमें कई सितारे एक ही फ्रेम में नजर आएंगे। 3 मिनट 2 सेकंड के इस धांसू एक्शन से भरपूर ट्रेलर से एक भी मिनट आप अपनी नजरें नहीं हटा सकेंगे, क्योंकि इसमें एक के बाद एक सरप्राइज देखने को मिलेगा। ट्रेलर की शुरुआत होती है 14000 कुली के साथ, जिसमें सिर्फ विलेन को 1 कुली की तलाश होती है। इसके बाद नागार्जुन और आमिर खान का बैकशॉट दिखाया गया है। अपनी पुरानी गैंग को एक साथ इकठ्ठा करने वाला गैंगस्टर देवा का इस छोटे से ट्रेलर में इतना धांसू एक्शन दिखाया गया है, जिसे देखने के लिए आप अभी से अपनी टिकट बुक करने बैठ जाएंगे। इसके अलावा पूरे ट्रेलर में आमिर खान और नागार्जुन का एक्शन अवतार भी आपको सरप्राइज कर देगा। ये फिल्म 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वॉर 2 से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी। एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, तो वहीं दूसरी गैंगस्टर ड्रामा है। हालांकि, दोनों ही फिल्मों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। 1 घंटा पूरा होने से पहले ही फिल्म के ट्रेलर को 1.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं, जो हर घंटे बढ़ रहे हैं। इस फिल्म में रजनीकांत, आमिर खान और नागार्जुन के अलावा सत्यराज, उपेंद्र, श्रुति हासन भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है। ट्रेलर से ये साफ है कि फिल्म में हर किरदार के साथ सस्पेंस जुड़ा हुआ है। अभी फिलहाल कुली के ट्रेलर को मेकर्स ने तमिल-तेलुगु में रिलीज किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें