साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार अभिनेता रजनीकांत इन दिनों यूपी में हैं जहां वह कई राजनेताओं से मुलाकात करने के साथ ही आध्यात्मिक पर्यटन कर रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज उन्होंने लखनऊ में जनसत्ता दल के अध्यक्ष और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से मुलाकात की। अभिनेता रजनीकांत से उनके आवास रामायण पर हुई मुलाकात को लेकर राजा भैया ने ट्वीट किया और उनके साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है।
राजा भैया ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की और कहा कि, रामायण में ‘थलाइवा’ का स्वागत करने का सौभाग्य मिला। वे देश के सबसे बड़े महानायक हैं लेकिन केवल फिल्म जगत में ही नहीं अध्यात्म और भक्ति के क्षेत्र में भी वे उन्नत अवस्था में हैं। इस तस्वीर में उनके हाथ में एक थाली है, जिसमें लाल कपड़ा बिछा है और उस पर लोटे में गंगाजल व बाबा विश्वनाथ की विभूति दिख रही है। रघुराज प्रताप सिंह ने ये तोहफा अभिनेता रजनीकांत को दिया।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें