रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को इसी साल 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। स्वंतत्रता सैनानी वीर सावरकर के जीवन पर आधारित इस फिल्म में दर्शकों को रणदीप का अभिनय तो खूब पसंद आया, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। मिली जानकारी के मुताबिक, अब ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
मीडिया की माने तो, फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का प्रीमियर वीर सावरकर की 141वीं जयंती पर OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होगा। इस फिल्म को आप 28 मई से देख सकते हैं। निर्माताओं ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘अखंड भारत था उनका सपना, हिंदुत्व थी जिसकी बुनियाद। वीर सावरकर की अनकही कहानी देखें। भारत का अब तक का सबसे खतरनाक क्रांतिकारी।’ बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 23.99 करोड़ रुपये कमाए थे।
Ankhand Bharat tha unka sapna, Hindutva thi jiski buniyaad. Watch the untold story of #VeerSavarkar – ‘India’s Most Dangerous Revolutionary Ever’, premiering on his 141st birthday, 28th May only on #ZEE5.#ReliveSavarkarOnZEE5@RandeepHooda @anky1912 @amit_sial @palle_singh… pic.twitter.com/MRo5ST0vgD
— Zee Studios (@ZeeStudios_) May 20, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें