मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वरुण धवन अभिनय के साथ अपने चुलबुले अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। जल्दी ही एक्टर पर्दे पर एक्शन अवतार में नजर आएंगे। बेबी गर्ल को वेलकम करने के बाद ये पहली बार होगा जब वो किसी फिल्म में नजर आ रहे हैं। ये मूवी उनके लिए काफी स्पेशल है क्योंकि बेबी जॉन में वो एक प्रोटैक्टिव पिता का रोल निभा रहे हैं। इस बीच उनकी मुलाकात देश के गृह मंत्री अमित शाह से हुई। दोनों के बीच कई मजेदार बात हुई जिसकी एक झलक एक्टर ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। वरुण धवन ने अमित शाह के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इनके सामने तो हम सब बेबी हैं। आपके साथ दिल्ली में मिलकर काफी खुशी हुई।’ इस पोस्ट पर एक्टर के फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों साथ में बढ़िया लग रहे हैं।’ एक ने बेबी जॉन की रिलीज को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरुण धवन इस वक्त फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के फिनाले एपिसोड पूरी टीम के साथ पहुंचे थे। शो में एक्टर ने जमकर मस्ती की। बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने वरुण धवन से पूछा कि उन्होंने ‘बेबी जॉन’ में पहली बार लुंगी पहनकर एक्शन किया है, यह कितना मुश्किल था और उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं हुई? इस पर वरुण धवन ने कहा, ‘दिक्कत हुई ना, अंदर का सब कुछ संभालना पड़ता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘आमतौर पर जो लोग लुंगी पहनते हैं, उन्हें वो सपोर्ट नहीं मिलता है, जो जींस पहनने में मिलता है।’ एपिसोड के दौरान कपिल शर्मा ने फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रोड्यूसर एटली कुमार के साथ भी खूब मजाक किया। कपिल ने एटली से हिंदी फिल्मों के डायलॉग भी बुलवाए। ‘बेबी जॉन’ साल 2024 की बड़ी फिल्म में से एक मानी जा रही है, जो क्रिसमस के मौके पर यानी की 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है। कलीस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी नजर आने वाली हैं। वहीं जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म में अहम किरदार में दिखाई देने वाले हैं जोकि विलेन का है। साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली कुमार ने ‘बेबी जॉन’ को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी देखने को मिलने वाला है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें