‘सैम बहादुर’ की सफलता के बाद से ही प्रशंसक विक्की कौशल की आगामी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, जो अब खत्म हो चुका है। विक्की ने अपनी आगली फिल्म ‘बैड न्यूज’ का ऐलान कर दिया है। पहले इस फिल्म का नाम ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ था, जिसे बदलकर अब ‘बैड न्यूज’ रखा गया है। मीडिया की माने तो, फिल्म में विक्की की जोड़ी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। ऐमी विर्क भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
बता दें कि, ‘बैड न्यूज’ की रिलीज तारीख से पर्दा उठ चुका है। यह फिल्म 19 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसके साथ फिल्म का पहला वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर साफ है कि विक्की, तृप्ति और ऐमी की तिगड़ी धमाल मचाने को तैयार हैं। कॉमेडी के साथ रोमांस के तड़के से भरपूर इस फिल्म के निर्देशन के कमान आनंद तिवारी ने संभाली है तो वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
Special delivery = #BadNewz!🫣
Brace yourself for a 🎢 ride of entertainment, drama, laughs and so much more.Bad Newz in cinemas, 19th July 2024!#KaranJohar @apoorvamehta18 #AmpritpalSinghBindra @anandntiwari @somenmishra0 @dimplemathias @vickykaushal09 @tripti_dimri23… pic.twitter.com/fT2aXneyUC
— Dharma Productions (@DharmaMovies) March 18, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें