अभिनेता विद्युत जामवाल को आखिरी बार अनुपम खेर के साथ फिल्म ‘IB71’ में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। विद्युत पिछले कुछ समय से अपनी आगामी स्पोर्ट्स-एक्शन फिल्म ‘क्रैक’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी नोरा फतेही के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब निर्माताओं ने ‘क्रैक’ का पहला गाना ‘दिल झूम’ जारी कर दिया है, जिसमें विद्युत और नोरा नजर आ रहे हैं। ‘दिल झूम’ को विशाल मिश्रा और श्रेया घोषाल ने मिलकर गाया है तो वहीं इस गाने के बोल गुरप्रीत सैनी ने लिखे हैं। ‘क्रैक’ के निर्देशन की कमान आदित्य दत्त ने संभाली है। फिल्म का निर्माण विद्युत ने अपने होम प्रोडक्शन ‘एक्शन हीरो फिल्म्स’ के तहत किया है। इसमें अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
For the ones Crakk in love..#DilJhoom😍
Song out now- https://t.co/RSG8p9TJ2X#CRAKK – Jeetegaa Toh Jiyegaa releasing on 23rd February 2024@norafatehi @rampalarjun @iamamyjackson @adidatt @tanishkbagchi @shreyaghoshal @VishalMMishra @guggss @AliZafarsays @TSeries pic.twitter.com/Y6erGkxrFW
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) January 15, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें