हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में गिने जाने वाले अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। बॉलीवुड में ‘शॉटगन’ के नाम से मशहूर शत्रुघ्न ने पर्दे पर अपनी ऐसी दमदार अदाकारी दिखाई कि उनके सामने बड़े-बड़े सितारे खामोश हो गए थे। मीडिया की माने तो, काफी समय से कैमरे और फिल्मों से दूर रहे शत्रुघ्न अब कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, जो उनके प्रशंसकों को खुश कर देगा। दरअसल, अभिनेता OTT की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं।
जानकारी के अनुसार, आज के समय में कई बड़े सितारे OTT का रुख कर रहे हैं और अब इनमें शत्रुघ्न का नाम भी शामिल हो गया है।अभिनेता ‘गैंग्स ऑफ गाजियाबाद’ नामक सीरीज से अपने डिजिटल सफर की शुरुआत करने वाले हैं। तरन आदर्श ने एक्स (X) पर पोस्ट साझा कर इस बात की पुष्टी की। अभिनेता ने सीरीज की शूटिंग भी खत्म कर ली है। वेब सीरीज का निर्देशन नागेंद्र चौधरी ने किया है।
SHATRUGHAN SINHA MAKES HIS DIGITAL DEBUT WITH ‘GANGS OF GHAZIABAD’… Veteran actor #ShatrughanSinha [@ShatruganSinha] makes his digital debut… The actor has completed filming of #GangsOfGhaziabad along with an ensemble cast.
A tale of crime, friendship and redemption, which is… pic.twitter.com/jDj9XEaE7v
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 7, 2024
बता दें कि, शत्रुघ्न और आशुतोष जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी ‘गैंग्स ऑफ गाजियाबाद’ कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी इसका अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, सामने आई कुछ रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि ‘गैंग्स ऑफ गाजियाबाद’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। निर्माता इस विषय पर अभी विचार कर रहे हैं।इस खबर में कितनी सच्चाई है यह जानने के लिए हमें निर्माताओं की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें