अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘डंकी’ को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं, जो साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। फिल्म के टीजर और दोनों गानों को काफी पसंद किया जा रहा है। अब दर्शक ‘डंकी’ के ट्रेलर का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘डंकी’ का ट्रेलर 5 दिसंबर (कल) को जारी किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज के 16 दिन बचे हैं। दर्शकों को ‘डंकी’ से परिचित करवाने के लिए शाहरुख और राजकुमार तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज होगा। यह फिल्म क्रिसमस (21 दिसंबर) के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी एहम किरदार में दिखाई देंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें