श्रेयस तलपड़े पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म ‘लव यू शंकर’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री तनिशा मुखर्जी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 19 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। बता दें कि, अब इस बीच श्रेयस ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम ‘कपकपी’ रखा गया है। हॉरर और कॉमेडी से भरपूर इस फिर में दिग्गज अभिनता तुषार कपूर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
‘गोलमाल 3’ और ‘गोलमाल रिटर्न्स’ के बाद यह श्रेयस और तुषार के बीच तीसरा सहयोग है। जानकारी के अनुसार, फिल्म के निर्देशन की कमान संगीथ सिवन ने संभाली है। जयेश पटेल इस फिल्म के निर्माता हैं। ‘कपकपी’ का पहला मोशन पोस्टर जारी कर दिया है। यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि श्रेयस को पिछले साल दिसंबर के महीने में दिल का दौरा पड़ा था। हालांकि, अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें