निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपने कॉप यूनिवर्स के तहत ‘सिंघम’ से लेकर ‘सिम्बा’ तक कई फिल्में निर्देशित की हैं और अब वह OTT पर भी कॉप यूनिवर्स शुरू करने के लिए तैयार हैं। उनकी पहली वेब सीरीज है ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ जिसे लेकर दर्शकों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसमें शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश की पुलिस एक्शन थ्रिलर ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया है। सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर आज रिलीज हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, वेब सीरीज सीरीज की शुरुआत भारत की राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 6 बम हमलों की योजना से होती है। दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस पर योजनाबद्ध आतंकवादी हमलों की स्पेशल सेल यूनिटी अधिकारी कबीर मलिक (सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा अभिनीत) और विक्रम बख्शी (विवेक ओबेरॉय) है। अपनी सुरक्षा को किनारे रखते हुए वे कई हमलों को रोक चुके हैं, लेकिन फिर भी विस्फोटों के दौरान लगभग 250 लोगों की मौत हो जाती है और इसमें सिद्धार्थ और विवेक दोनों के शानदार भाषण सुनने को मिलते हैं। कहानी में दमदार एक्शन के साथ शानजदार कहानी को पेश किया गया है। यह 7-एपिसोड आधारित वेब शो अपने दूसरे सीजन के लिए भी एक आदर्श आधार तैयार कर रहा है। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
sound the sirens 🚨 the Indian Police Force has arrived 🚔🔥#IndianPoliceForceOnPrime, watch now
📽️: https://t.co/9mKTviy3c0#RohitShetty @SidMalhotra @TheShilpaShetty @vivekoberoi @itsishatalwar @RSPicturez #SushwanthPrakash @RelianceEnt @TSeries @nikitindheer @SharadK7… pic.twitter.com/pcKISXTlxN
— prime video IN (@PrimeVideoIN) January 18, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



