अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी समय से फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि, पिछली बार उन्हें निर्देशक रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में देखा गया था और अब सिद्धार्थ ‘योद्धा’ बनकर पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं।फिल्म से उनकी झलक पहले भी सामने आ चुकी थी, वहीं इसकी रिलीज तारीख का ऐलान भी हो चुका था।अब फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ है, जो सिद्धार्थ के प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म के नए पोस्टर में ‘योद्धा’ आसमान में उड़ता नजर आ रहा है। दरअसल, पहली बार किसी हिंदी फिल्म का पोस्टर जमीन से 13 हजार फीट ऊंचाई पर लॉन्च किया गया है। फिल्म की रिलीज में अब तक कई बार बदलाव किया जा चुका है। सबसे पहले यह फिल्म 11 नवंबर, 2022 को पर्दे पर आने वाली थी। उसके बाद 7 जुलाई, 2023 की तारीख तय हुई। पिछली बार करण ने बताया कि उनकी यह फिल्म अब 15 मार्च, 2024 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी प्लेन क्रैश से जुड़ी है। इसे एक सच्ची घटना से प्रेरित बताया जा रहा है। इसमें सिद्धार्थ रॉ के एक एजेंट के रूप में नजर आ सकते हैं।यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है।
hold on tight as this #Yodha is ready to take you for an action-packed flight!✈️#YodhaTeaser out on Feb 19#Yodha, in cinemas Mar 15#KaranJohar @apoorvamehta18 #ShashankKhaitan @SidMalhotra @DishPatani #RaashiiKhanna #SagarAmbre #PushkarOjha @DharmaMovies… pic.twitter.com/kSE2DJtQWL
— prime video IN (@PrimeVideoIN) February 15, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें