बीते साल रिलीज हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की अपार सफलता के बाद निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन ने एक बार फिर लोकप्रिय अभिनेत्री अदा शर्मा के साथ फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ के लिए हाथ मिलाया है। फिल्म आज यानि 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जानकारी के अनुसार, वहीं कल ही रिलीज से पहले ‘बस्तर’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
मीडिया की माने तो, बस्तर द नक्सल स्टोरी कहानी है बस्तर की और बस्तर में फैले नक्सलवाद की। बस्तर में हुए नक्सलवादी हमलों को फिल्म में काफी दहशत भरे तरीके से दिखाया गया है छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओ आतंकियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर 76 सैनिकों की हत्या कर दी थी। लेकिन ये कहानी इससे भी बड़ी है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे नक्सलियों ने वहां अपनी एक अलग सत्ता बना ली है। कैसे उन्होंने वहां के लोगों की जिंदगी तहस नहस कर दी है। आईपीएस ऑफिसर नीरजा माधवन नक्सलवादियों को कैसे खत्म करती हैं, कैसे वो देश के सिस्टम से लड़ती हैं यही फिल्म की कहानी है। औरे ये कहानी बड़े खौफनाक तरीक से पर्दे पर पेश की गई है।
बता दें कि, ‘बस्तर’ में इंदिरा तिवारी और विजय कृष्ण जैसे दिग्गज सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान सुदीप्तो सेन ने संभाली है और फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। विपुल अमृतलाल शाह फिल्म के निर्माता हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें