आलिया भट्ट को आखिरी बार ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। इस फिल्म के जरिए उन्होंने हॉलीवुड में कदम रखा था। अब आलिया फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान वासन बाला ने संभाली है। जानकारी के अनुसार, ‘जिगरा’ 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब निर्माताओं ने फिल्म की नई रिलीज का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म के लिए अब आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा।
मीडिया सूत्रों की माने तो, अब ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करेगी। निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘अपने खुद के…अपने ‘जिगरा’ की रक्षा के लिए एक भयंकर सफर।’ फिल्म में आलिया न सिर्फ अभिनय कर रही हैं, बल्कि वह फिल्म की सह-निर्माता भी हैं। वह करण जौहर के साथ फिल्म का निर्माण कर रही हैं। ‘जिगरा’ की कहानी जेल तोड़ने की एक घटना पर आधारित है, जिसके केंद्र में भाई-बहन का रिश्ता है। वेदांग रैना भी फिल्म में नजर आएंगे।
A fierce journey to protect your own…your jigra!👊🏻
Starring Alia Bhatt & Vedang Raina – #Jigra arrives in cinemas on 11th October, 2024.#KaranJohar @apoorvamehta18 @aliaa08 #VedangRaina @somenmishra0 @Vasan_Bala #DebashishIrengbam @MARIJKEdeSOUZA #ShaheenBhatt @grishah… pic.twitter.com/wm52RE0cd9
— Dharma Productions (@DharmaMovies) June 13, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें