अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘JNU’ को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। इस फिल्म के जरिए वह लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। दिग्गज अभिनेता रवि किशन भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मि देसाई भी फिल्म का हिस्सा हैं। बता दें कि, अब ‘JNU’ के लिए आपको लंबा इंतजार करना होगा। दरअसल, निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख को टाल दिया है।
जानकारी के अनुसार, ‘JNU’ पहले 5 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। फिलहाल निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख को टाल दिया है। नई तारीख का ऐलान जल्द होगा। ‘JNU’ के निर्देशन की कमान विनय शर्मा ने संभाली है तो वहीं प्रतिमा दत्ता फिल्म की निर्माता हैं। इस फिल्म में पीयूष मिश्रा, विजय राज, अतुल पांडे और सोनाली सेगल जैसे सितारे भी अभिनय करते दिखाई देंगे। ‘JNU’ का नया पोस्टर भी सामने आ चुका है।
SIDDHARTH BODKE – URVASHI RAUTELA – RAVI KISHAN – PIYUSH MISHRA – VIJAY RAAZ – RASHMI DESAI: ‘JNU’ RELEASE POSTPONED… #JNU: #JahangirNationalUniversity – which was slated for release on 5 April 2024 – has been postponed… New release date will be announced soon.
Stars… pic.twitter.com/u9oVVhiQ3v
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 2, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें