बॉक्स ऑफिस पर दिसंबर 2023 कई फिल्मों का क्लैश लेकर आने वाला है। वहीं, अब कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। मीडिया की माने तो, कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर मैरी क्रिसमस पहले 15 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी। वहीं, 3 अक्टूबर को मेकर्स ने रिलीज डेट बदलते हुए एलान किया कि मैरी क्रिसमस अब 8 दिसंबर 2023 को रिलीज की जाएगी। बता दें कि, अब फिर से फिल्म की नई रिलीज डेट से पर्दा उठा गया है। फिल्म अब 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मैरी क्रिसमस की बात करें तो फिल्म की हाईलाइट कटरीना कैफ और साउथ स्टार विजय सेतुपति हैं। एक्टर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जवान में विलेन काली गायकवाड़ के रोल में नजर आए थे। फिल्म को हिंदी और तमिल भाषा में बनाया गया है। फिल्म में राधिका सरतकुमार, टीनू आनंद, संजय कपूर, विनय पाठक आदि कलाकार नजर आएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें