अभिनेत्री काजोल आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उनका जन्म 5 अगस्त 1974 को मुंबई में हुआ था। बॉलीवुड में चुलबुली गर्ल के नाम से मशहूर काजोल को आज की तारीख में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। वह अपनी दिलकश मुस्कान से महफिल लूटने में माहिर हैं, दरअसल, आज काजोल का बर्थडे है। बर्थडे स्पेशल में हम आपको काजोल की जिंदगी के कुछ किस्सों से रूबरू करा रहे हैं। काजोल ने महज 17 साल की उम्र में फिल्म बेखुदी से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया था। इसके बाद काजोल ने अपने बिंदास अंदाज और खिलखिलाहट से फैंस पर अपना जादू चला दिया।
आज यानी 5 अगस्त को एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मना रही हैं। बात अगर बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती की हो तो बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल को कैसे भूला जा सकता है। अभिनेत्री इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं, जिनकी दमदार एक्टिंग की दुनिया दीवानी है। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ की इस सिमरन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1992 में आई फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी। अपनी अदाकारी के दमपर आज अभिनेत्री ने बॉलीवुड में खुद को स्थापित कर लिया है। बॉक्स ऑफिस से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक काजोल अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रही हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें