अभिनेत्री जयप्रदा जबलपुर पहुँची

0
238

अभिनेत्री जयाप्रदा जबलपुर पहुँची। उन्होंने यहाँ मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर में दर्शन किये फिर भेड़ाघाट में नौकायन किया तत्पश्चात यहाँ फिल्म सिटी बनाए जाने की वकालत की और बोलीं-पूरा विश्व यहाँ की सुंदरता देख सकेगा।
बालीवुड अभिनेत्री और भाजपा नेत्री जयप्रदा शनिवार को जबलपुर पहुंची। भाजपा नेत्री ने तेवर स्थित मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर पहुंचकर माथा टेका और मां का आर्शीवाद लिया। जयाप्रदा ने कहा कि कोरोना का साया अब दोबारा न आए ऐसी माता से प्रार्थना करती हूं।
तेवर से जयाप्रदा सीधे भेड़ाघाट पहुंचीं। यहां उन्होंने पंचवटी, धुआंधार देखा फिर रोप-वे से वो धुआंधार के दूसरे किनारे तक गईं। वहां से वो पंचवटी पहुंचीं जहां उन्होंने नौका विहार भी किया। मोटर बोट में जयाप्रदा को गाइड ने वो सारे स्पाट दिखाए जहां कालांतर में फिल्मों की शूटिंग हुईं थीं। इस दौरान उन्होंने गाइड की रनिंग कामेंट्री का भी लुत्फ उठाया।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here