प्रियंका चोपड़ा जोनस ने दिवाली के मौके पर इंडिया विजिट की थीं। इस दौरान उन्होंने मुंबई के अंधेरी स्थित 2,292 स्क्वायर फीट में फैले अपने दो पेंटहाउस बेचे। मीडिया की माने तो, प्रियंका की इस प्रॉपर्टी को डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर अभिषेक चौबे ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा है। दोनों पेंटहाउस अंधेरी स्थित ओशिवारा के लाेखंडवाला कॉम्प्लेक्स में मौजूद हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह दोनों पेंटहाउस की डील कुल 6 करोड़ रुपये में हुई है। पहला पेंटहाउस कुल 860 वर्ग फुट एरिया में फैला हुआ है जिसकी कीमत 2.25 करोड़ रुपये है। वहीं दूसरा पेंटहाउस 1,432 वर्ग फुट में है जिसकी डील कुल 3.75 करोड़ रुपये में हुई है। वहीं दोनों पेंटहाउस के स्टांप ड्यूटी की बात करें तो इसके लिए कुल 36 लाख रुपये है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें