बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को आखिरी बार संजय मिश्रा के साथ फिल्म ‘भक्षक’ में देखा गया था। इसमे उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई थी। ‘भक्षक’ के जरिए भूमि ने OTT की दुनिया में रखा था। मीडिया की माने तो, अब भूमि ने अपनी पहली वेब सीरीज का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम ‘दलदल’ रखा गया है। इस सीरीज का निर्देशन ‘गुल्लक’ के निर्देशक अमृत राज गुप्ता करने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक, भूमि की पहली वेब सीरीज ‘दलदल’ OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। सीरीज की कहानी श्रीकांत अग्निस्वरन, रोहन डिसूजा और प्रिया सग्गी ने मिलकर लिखी है। इसकी कहानी विश धमीजा की किताब ‘भिंडी बाजार’ पर आधारित है। ‘दलदल’ में भूमि नव नियुक्त DCP रीता फरेरा का किरदार निभाती नजर आएंगी। ‘दलदल’ के बाद भूमि फिल्म ‘मेरी पत्नी का रीमेक’ में अभिनय करती दिखाई देंगी।
Haunted by the guilt of her past and dealing with the demons of her present, a newly-appointed DCP, Rita Ferreira, must embark on an investigation of a series of murders that puts her on a collision course with a cold-blooded serial killer. pic.twitter.com/iVcyqwPXf5
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) March 19, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें