अभिनेत्री यामी गौतम को आखिरी बार अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ में देखा गया था। इसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई थी। अब यामी आतंकवाद पर बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अब इससे पहले निर्माताओं ने ‘आर्टिकल 370’ का पहला गाना ‘दुआ’ जारी कर दिया है, जिसमें यामी जबरदस्त एक्शन करती नजर आई।
जानकारी के अनुसार, ‘दुआ’ को जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है। इस दौरान शाश्वत सचदेव ने उनका खूब साथ दिया। इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। यामी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर विडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘ये हमारा हिंदुस्तान रहेगा सदा, यही है दुआ।’ फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है। इसकी कहानी यामी के पति-निर्देशक आदित्य धर ने मोनाल ठाकुर के साथ मिलकर लिखी है। ‘दुआ’ में प्रिया मणि और अरुण गोविल भी हैं।
Ye humara Hindustan rahega sada, yahi hai #Dua ♥️✨
Full song now out on all major music streaming platforms
Link:- https://t.co/qcgh0Xh6uD #Article370 releasing in cinemas on 23rd Feb.#PriyaMani @vaibbhavt @arungovil12 #KiranKarmarkar @TheRajArjun @Skand2021 @koulashwini2… pic.twitter.com/s2LT0CIatv— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) February 2, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें