हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस में से एक यामी गौतम फिल्मों में अपनी कमाल की अदाकारी के लिए काफी जानी जाती हैं। लंबे वक्त से ‘आर्टिकल 370’ को लेकर यामी गौतम का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। मीडिया की माने तो, यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पॉलिटिकल ड्रामा ‘आर्टिकल 370’ के निर्देशन की बागोडर डायरेक्टर आदित्य सुहास जांभले ने संभाली है, जबकि यामी के हसबैंड और निर्देशक आदित्य धर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने फिल्म का निर्माण किया है।
जानकारी के अनुसार, आर्टिकल-370 को इंडिया के अलावा विदेशों में भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। तकरीबन 20 करोड़ के बजट में बनी यामी गौतम की फिल्म 19 दिनों बाद अब दुनियाभर में 100 करोड़ के क्लब में पहुंच चुकी है। आर्टिकल-370 ने वर्ल्ड वाइड अब तक कितनी कमाई कर ली है, इस बात की जानकारी खुद यामी गौतम ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने आंकड़ें शेयर करते हुए बताया कि फिल्म ने वर्ल्ड वाइड टोटल 100.06 करोड़ का कारोबार कर लिया है। यामी गौतम ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि, लोगों की शक्ति एक वादे की ताकत प्रेम की ताकत। सिनेमाघरों में #Article370 अभी अपने टिकट बुक करें।
The power of people. The power of a promise. The power of love.#Article370 in cinemas. Book your tickets now.
PVR 🔗 – https://t.co/zBWcDCu8gx
BMS 🔗 – https://t.co/fV7rWEW0VH#PriyaMani @vaibbhavt @arungovil12 #KiranKarmarkar @TheRajArjun @Skand2021 @koulashwini2… pic.twitter.com/ypC9XHfFGX— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) March 15, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें