विद्या बालन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘दो और दो प्यार’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार सेंथिल राममूर्ति के साथ बनी है। यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। मीडिया की माने तो, इससे पहले निर्माताओं ने ‘दो और दो प्यार’ का पहला गाना ‘जज्बाती है दिल’ जारी कर दिया है, जिसे अरमान मलिक और अनन्या बिड़ला ने मिलकर गाया है। कुणाल वर्मा ने इस रोमांटिक गाने के बोल लिखे हैं।
जानकारी के अनुसार, ‘दो और दो प्यार’ का निर्देशन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है। समीर नायर, दीपक सहगल, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और स्वाति अय्यर चावला इस फिल्म के निर्माता हैं। विद्या ने ‘दो और दो प्यार’ का पहला गाना ‘जज्बाती है दिल’ साझा करते हुए लिखा, ‘सौ दफा ये टूटेगा, फिर भी प्यार में कूदेगा। क्यों की जज्बाती है दिल। ‘प्रसिद्ध अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी प्रतीक गांधी के साथ बनी है।
Sau dafa yeh tootega, phir bhi pyaar mein koodega! Kyun ki #JazbaatiHaiDil ❤️🎼
Song out now
🔗 https://t.co/XzKydstHmN#DoAurDoPyaar releasing in cinemas on 19th April 2024.@applausesocial @EllipsisEntt @nairsameer @deepaksegal #ShirshaGuhaThakurta @tanuj_garg @atulkasbekar— vidya balan (@vidya_balan) March 26, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें