अभिनेत्री विद्या बालन को आखिरी बार फिल्म ‘नीयत’ में देखा गया था, जो बीते साल 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बेशक विद्या की उम्दा अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब इसी बीच विद्या ने बुधवार (17 जनवरी) को अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम ‘दो और दो प्यार’ रखा गया है। फिल्म की रिलीज तारीख भी समाने आ चुकी है।
मीडिया की माने तो, ‘दो और दो प्यार’ में विद्या के अलावा प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें सभी कलाकारों की झलक देखने को मिली। ‘दो और दो प्यार’ 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
VIDYA BALAN – PRATIK GANDHI – ILEANA D’CRUZ – SENDHIL RAMAMURTHY: ‘DO AUR DO PYAAR’ FIRST LOOK + RELEASE DATE… #DoAurDoPyaar is the title of Applause Entertainment and Ellipsis Entertainment’s production, which arrives in *cinemas* on 29 March 2024.
Starring #VidyaBalan,… pic.twitter.com/0fUqGthzTa
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 17, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें