अभिनेत्री सारा अली खान पिछले कुछ समय से अपनी फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री की 1 हफ्ते के अंतराल में 2 फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। एक ओर वह फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में दिखेंगी तो अब उनकी फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर भी जारी हो गया है। करण जौहर की इस फिल्म के जरिए सारा देश की आजादी के दौरान की सच्ची कहानी पर्दे पर लेकर आएंगी। ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की कहानी है 1942 के बॉम्बे (अब मुंबई) की, जहां 22 साल की उषा देश की आजादी के लिए उवाज उठाने के लिए तैयार है। उषा ने भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अंग्रेजों को चकमा देने के लिए अपना एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन बनाया। उसने रेडियो के जरिए देशवासियों से देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करने का आग्रह किया, जिसने ब्रिटिश राज को हिलाकर रख दिया था।
मीडिया की माने तो, ट्रेलर में सारा स्वतंत्रता सेनानी उषा के किरदार में शानदार लग रही हैं और देश की आजादी के लिए कुछ भी कर गुजरने का उनका जज्बा भी काबिल-ए-तारीफ है। कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित फिल्म का देशभक्ति से भरपूर यह ट्रेलर अंग्रेजों के खिलाफ देशवासियों की आखिरी लड़ाई और साहसी लड़की उषा की सच्ची कहानी कहता है। अय्यर और दरब फारूकी द्वारा लिखित ‘ऐ वतन मेरे वतन’ 21 मार्च को सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है।
rising from the shadows of history, a tale of unyielding courage emerges
witness the journey unfold in #AeWatanMereWatanOnPrime, Mar 21 pic.twitter.com/4yQL2cgg7j— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 4, 2024
बता दें कि, करण, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा की ‘धर्माटिक एंटरटेनमेंट’ द्वारा समर्थित ‘ऐ वतन मेरे वतन’ हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में सारा मुख्य भूमिका में हैं तो उनके साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, आनंद तिवारी और स्पर्श श्रीवास्तव जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।इन सब सितारों के अलावा इमरान हाशमी भी फिल्म में मेहमान की भूमिका निभाने वाले हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें