अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘आर्या 3’ की सफलता का आनंद उठा रही हैं, जो पिछले साल 3 नवंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। यह सुपरहिट सीरीज ‘आर्या’ की तीसरी किस्त है, जो अपने अंतिम चरण के करीब है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में निर्माताओं ने ‘आर्या 3: अंतिम वार’ का ऐलान किया था, जिसका ट्रेलर अब सामने आ चुका है। सामने आए ट्रेलर में सुष्मिता जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं। प्रीमियर 9 फरवरी को डिज्नी+ हॉस्टार पर होगा। OTT प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, ‘एक आखिरी बार, शेरनी करेगी एक अंतिम वार।’ ‘आर्या 3’ का निर्देशन राम माधवानी ने किया है। सीरीज की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। इसमें सुष्मिता के अलावा चंद्रचूड़ सिंह, सिकंदर खेर, नमित दास, मनीष चौधरी, सुगंधा गर्ग जैसे कलाकार भी हैं।
Ek aakhri baar, Sherni karegi ek antim vaar. #HotstarSpecials #Aarya Season 3 – Antim Vaar – streaming from Feb 9th.#AaryaS3OnHotstar pic.twitter.com/aijC0G6sGU
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) January 23, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें