जय बाबा बर्फानी, बम बम भोले के जयघोष के साथ जम्मू से मंगलवार को श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों का पांचवा जत्था कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो गए। मीडिया की माने तो, कड़ी सुरक्षा के साथ जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 6597 श्रद्धालुयों के जत्थे को रवाना किया गया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्री बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए 6597 श्रद्धालुओं का पांचवां जत्था जम्मू के यात्री निवास भगवती नगर से आज पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुआ। बालटाल के रास्ते 2122 और पहलगाम के रास्ते से 4475 श्रद्धालु यात्रा पर गए। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का निरंतर उत्साह बढ़ रहा है। बालटाल के रास्ते से रवाना हुए श्रद्धालुओं के जत्थे में 1681 पुरुष, 421 महिलाएं, 18 बच्चे, 2 साधु शामिल थे। वहीं पहलगाम रास्ते के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं के जत्थे में 3294 पुरुष, 1008 महिलाएं, 15 बच्चे, 158 साधु शामिल थे। भगवती नगर यात्री निवास में आने के अलावा बढ़ी संख्या में श्रद्धालु सीधे ही पहलगाम व बालटाल पहुंच कर यात्रा पर रवाना हो रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



