अमरीका में न्यूयॉर्क के बफेलो सुपर मार्केट में गोलीबारी से 10 लोगों की मौत

0
235

अमरीका में कल रात न्‍यूयॉर्क के बफैलो शहर में एक किराने स्टोर में हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मृत्‍यु हो गई और कई घायल हो गए। खबरों के अनुसार बंदूकधारी सेना की बख्‍तरबंद वर्दी पहने हुए था और उसने राइफल से गोलीबारी की। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। संघीय जांच ब्‍यूरो-एफबीआई इस गोली कांड की घृणा अपराध और नस्‍ल प्रेरित हिंसक उग्रवाद- दोनों कोणों से जांच कर रहा है। जांचकर्ताओं ने उससे पूछताछ की है।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here