अमरीका: सरकारी कामकाज के ठप होने के कारण विमानन कंपनियों पर बढ़ रहे दबाव के बीच सैकड़ों उड़ानें रद्द

0
37
Image Source: Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमरीका में सरकारी कामकाज के ठप होने के कारण विमानन कंपनियों पर बढ़ रहे दबाव के बीच सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। विमानन विश्लेषण कंपनी, सिरियम के अनुसार, कल तक लगभग 780 उड़ानें रद्द की गईं। आगामी दिनों में उड़ानों के रद्द होने के मामलों में तीव्र वृद्धि होने की उम्मीद है। विमानन सेवाओं से जुड़े हजारों कर्मचारि‍यों के बिना वेतन के काम करने के कारण ऐसी स्थिति बन रही है।

अमरीका के परिवहन मंत्री शॉन डफी ने चेतावनी दी है कि अगर शटडाउन जारी रहा, तो आने वाले कुछ दिनों में उड़ान रद्दीकरण 20 प्रतिशत तक पहुंच सकता है।

 

इन व्यवधानों से निपटने के लिए, परिवहन विभाग ने एक स्तरीय कटौती योजना लागू की है, जिसमें मंगलवार को 6 प्रतिशत, बृहस्‍पतिवार को 8 प्रतिशत और अगले शुक्रवार को 10 प्रतिशत की अनिवार्य उड़ान कटौती शामिल है। इस दौरान अमेरिकन एयरलाइंस के प्रतिदिन लगभग 220, डेल्टा के 173 और यूनाइटेड एयरलाइंस के 184 उड़ाने रद्द करने की आशंका है।

 

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News Source: newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here