मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमरीकी ओपन टेनिस में भारत के यूकी भांबरी और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस की जोड़ी को पुरुष डबल्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इस जोड़ी को ब्रिटेन के नील स्कूपस्की और जोई सेलिस्बरी की जोड़ी ने 6-7, 7-6, 6-4 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।
पुरूष सिंगल्स क्वार्टरफाइनल में इटली के यानिक सिनर ने अपने ही देश के लॉरेंजो मसेट्टी को 6-1, 6-4, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब सेमीफाइनल में सिनर का मुकाबला कनाडा के फेलिक्स ऑगर-एलियासिम से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के कार्लोस अल्कराज़ आमने सामने होंगे।
महिला सिंगल्स में मौजूदा चैंपियन बेलारूस की एरिना सबालेंका ने अमरीका की जेसिका पेगुला को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में आज अमांडा एनिसिमोवा का मुकाबला दो बार की चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका से होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in